आजमगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी की बैठक कमला राय की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पुरानी कोतवाली में सम्पन्न हुई। कमेटी में पार्टी के राज्या कौंसिल के सदस्य व किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने देश-प्रदेश में राजनैतिक घटनाओं का विस्तार से लोगों के बीच रखा। बदलती परिस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं को ओर संघर्ष का तेज करने, बढ़ती महंगाई, किसान आंदोलन तथा सरकार द्वारा विकास के नाम पर लूट व बाढ़ सूखा, कोरोना के नाम पर सरकारी उत्पीड़न को रेखाकिंगत किया।
जिला मंत्री खरपत्तू राजभर ने आने वाले दिनों में चलने वाले आंदोलन की रूपरेखा को रखा और कहा कि गरीबों का लगातार सरकार द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। उसका उदाहरण पलिया गांव में दलित उत्पीड़न तथा आये दिन अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है। श्री राजभर ने कहा कि बीते दिनों पलिया गांव में हुए पुलिस बर्बरता की घटना सरकार की मंशा का एक मात्र उदाहरण हो चुका हैं, वर्तमान सरकार में अधिकारी खुद को जनता का सेवक नहीं शासक बनने का काम कर रहा है। उक्त प्रकरण को लेकर 19 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने सभी से अपील किया कि मौके पर पहुंचकर धरने को सफल बनावें। इसके बाद जिलामंत्री की रिपोर्ट पर पूर्व जिलामंत्री रामाज्ञा यादव, श्यामप्रसाद, मंगलदेव, गुलाब मौर्या, विरवल प्रजापति, आदि लोगों ने अपने विचार रखें। इस अवसर परं संगठन के तमाम साथी मौजूद रहे। कमला राय











