आजमगढ़ 09 जुलाई– उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के निर्देशानुसार दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उक्त लोक अदालत के संदर्भ में आज सचिव सुश्री अनीता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ ने मीडिया को बताया कि माननीय जनपद न्यायाधीश, समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कल दिनांक 10 जुलाई 2021 को सुबह 10.30 बजे हाल आफ जस्टिस में दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करेंगे। सचिव ने यह भी बताया कि राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इस लोक अदालत में नियत किये गये वादों को जरिए सुलह-समझौता निस्तारित कराया जायेगा, जिससे कि पक्षकारों को अधिक से अधिक लाभ हो सके।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











