थाना कोतवाली जौनपुर
थाना कोतवाली पुलिस ने दोहरे हत्या काण्ड में वांछित 25000-25000 रुपये के इनामिया दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
श्री अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र मय चौकी प्रभारी सरायपोख्ता उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स के देखभाल क्षेत्र मे पालटेक्निक चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-94/2021 धारा-302/201/34 भादवि से सम्बन्धित वांछित व पूर्व से घोषित 25000 हजार के इनामिया अभियुक्तगण 1.अब्दुल समद उर्फ चप्पू पुत्र अब्दुल आखिर 2.चाँद बीबी पत्नी अब्दुल समद उर्फ चप्पू नि0 गण तारापुर थाना कोतवाली जौनपुर को नईगंज से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-94/2021 धारा-302/201/34 भादवि के वादी मैसर पुत्र स्व0 बाबू हुसैन नि0 तारापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर के पत्नी अनिशा बनो उम्र 40वर्ष व पुत्री बीना उम्र 08वर्ष कि हत्या कर अभियुकत गण 1. पुल्लू उर्फ दया उर्फ अब्दुल्ला उर्फ अब्दुल अहद पुत्र अब्दुल आखिर नि0 तारापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 2. एकलाख पुत्र स्व0 अब्दुल सत्तार नि0 अहमद खाँ मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर एवं 3. सिदिका बानो पत्नी अब्दुल आखिद नि0 तारापुर कालोनी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 4.अब्दुल समद उर्फ चप्पू पुत्र अब्दुल आखिर 5. चाँद बीबी पत्नी अब्दुल समद उर्फ चप्पू नि0 गण तारापुर थाना कोतवाली जौनपुर द्वारा लाश को मकान के गलियारे मे गड्ढा खोदकर छुपा देना। व अभियुक्तगणो की निशानदेही पर खुदाई से प्राप्त शवो कि विधिक कार्यवाही करते हुये दि0 25/03/2021 को तीन नफर अभियुक्तगण1. पुल्लू उर्फ दया उर्फ अब्दुल्ला उर्फ अब्दुल अहद पुत्र अब्दुल आखिर नि0 तारापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 2. एकलाख पुत्र स्व0 अब्दुल सत्तार नि0 अहमद खाँ मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर एवं 3. सिदिका बानो पत्नी अब्दुल आखिर नि0 तारापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कि गयी थी । व शेष फरार दो नफर अभियुक्तगण के विरुद्व गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। एवं श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 – 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दि0 13/07/21 को दोहरे हत्या काण्ड के शातिर वांछित /इनामिया अभियुक्तगण 1- अब्दुल समद उर्फ चप्पू पुत्र अब्दुल आखिर, 2. चाँद बीबी पत्नी अब्दुल समद उर्फ चप्पू नि0 गण तारापुर थाना कोतवाली जौनपुर को समय करीब 10.05 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.अब्दुल समद उर्फ चप्पू पुत्र अब्दुल आखिर नि0 तारापुर थाना कोकतवाली जौनपुर।
2- चाँद बीबी पत्नी अब्दुल समद उर्फ चप्पू नि0 तारापुर कालोनी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 94/2021 धारा 302/201/34 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर ।
2.उ0 नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता कोतवाली जनपद जौनपुर ।
3.हे0का0 पंकज पुरी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
4.हे0का0 दिलीप सिंह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
5.का0 धीरज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
6.का0 विनय शंकर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
7.का0 जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
8.का0 नरेन्द्र कुमार सिंह थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर ।
9.म0का0 बिट्टू थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
10.म0का0 सुनैना थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











