भाजपा के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुखों का हुआ सम्मान


आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के नव्रनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों व ब्लाक प्रमुखों का बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
जनपद में भाजपा से समर्थित 11 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए । जबकि भाजपा ने 12 ब्लाक प्रमुख पदों पर अपने प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने में कामयाबी हासिल की । भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ ही ब्लाक प्रमुखों के सम्मान में बुधवार को शहर के बागेश्वर नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में भाजपा के सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ ही ब्लाक प्रमुख भी उपस्थित रहे। विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, आजमगढ़ भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, गोरखपुर के क्षेत्रीय मंत्री सहजानंद राय ने पार्टी के सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों व ब्लाक प्रमुखों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, विनोद राय, देवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र सिंह उर्फ मुन्ना समेंदा, अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।