प्रथम एवं तृतीय शनिवार को “सम्पूर्ण समाधान दिवस” आयोजित किये जाने के दिये गये निर्देश – डीएम

आजमगढ़ 16 जुलाई– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को “सम्पूर्ण समाधान दिवस” आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उपर्युक्त शासनादेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि “सम्पूर्ण समाधान दिवस” के दिन अर्थात् प्रथम व तृतीय शनिवार को यदि सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो उक्त तिथि का “सम्पूर्ण समाधान दिवस” अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जायेगा, जिससे जन समस्याओं के निस्तारण में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके।
उपर्युक्त निर्देश के अनुपालन में जनपद की समस्त तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” आयोजित करने हेतु चक्रानुक्रम कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैl जिसके अंतर्गत क्रमांक दिनांक 17 जुलाई 2021 को तहसील मेहनगर, 07 अगस्त को 2021 तहसील मार्टिनगंज,21 अगस्त 2021 को तहसील सगड़ी, 04 सितंबर 2021 को तहसील बुढ़नपुर, 18 सितंबर 2021 को फूलपुर, 02 अक्टूबर 2021 को तहसील निजामाबाद, 16 अक्टूबर 2021 को तहसील लालगंज, 06 नवंबर 2021 को तहसील मेहनगर, 20 नवंबर 2021 को तहसील सदर, 04 दिसंबर 2021 को तहसील सगड़ी, 18 दिसंबर 2021 को तहसील बुढ़नपुर मे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगाl