आजमगढ़ 21 जुलाई– 16-22 जुलाई तक मनाये जा रहे भूजल सप्ताह के क्रम में आज जनपद के ग्राम पंचायत हाजीपुर मु0 आलमपुर में जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया गया।
भूगर्भ जल विभाग खण्ड आजमगढ़ के आनन्द प्रकाश, जल वैज्ञानिक द्वारा जल के बचाव हेतु कोविड -19 वैश्विक महामारी का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस प्रकार हम वर्तमान समय में इस महामारी से झूझ रहे हैं उसी प्रकार यदि हम जल संचयन/ संरक्षण हेतु अभी नहीं जागृत हुए तो इस महामारी से भी भयावह स्थिति भविष्य में उत्पन्न हो सकती है और जीवन नष्ट हो सकता है। इसलिए हमें रोजमर्रा के कार्यों में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर इस अमूल्य जल को बचाने का प्रयास करना चाहिए। जैसे- दन्त मंज करते समय, नहाते समय, गाड़ी धुलते समय, बागवानी करते समय, फसलों की सिंचाई करते समय जल का दुरूपयोग होने से बचाना चाहिए तथा इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बताया गया कि वाटर पार्क तथा होटल में प्रयुक्त होने वाले जल का उपचार करके बार-बार प्रयोग में लायेंl होटल, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम व उद्योग आदि “वर्षा जल का संग्रहण कर टायलेट व गार्डेनिंग में उस पानी का प्रयोग करें। हमें जल ऊर्जा एवं धन की बचत का आशय है कि उसे दूसरों के हित साधन में लगाना
कार्यक्रम में जनसामान्य एवं भूगर्भ जल विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।