आसरा योजना अन्तर्गत न0पं0 जीयनपुर में 22 एवं न0पं0 कटघर लालगंज में 48 आवासों का होगा आवंटन

आजमगढ़ 09 अगस्त- परियोजना अधिकारी, डूडा, अरविन्द कुमार पाण्डेय ने ताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) आजमगढ़ द्वारा शहरी गरीबों के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलीन बस्तियों में आसरा योजना अन्तर्गत न0पं0 जीयनपुर में 22 एवं न0पं0 कटघर लालगंज में 48 आवासों का आवंटन किया जाना है। आवंटन हेतु पात्र लाभार्थियों से निःशुल्क आवेदन दिनांक 15 अगस्त 2021 तक कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) आजमगढ़ एवं सम्बन्धित नगर निकायों में आवेदन प्राप्त किया जाना है।
आवेदन प्राप्त करने हेतु पात्रता की शर्ते में अल्पसंख्यक बाहुल्य एवं मलीन बस्तियों में रहने वाले अल्प आय मेहनतकश परिवार जिनके आवासीय सुविधा का आभाव हो तथा जिनकी आय रू0 6000 (छः हजार रू0) प्रति माह से अधिक न हो, सम्बन्धित नगरीय निकाय में पंजीकृत रिक्शा चालक, अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड धारक हो तथा अवमुक्त स्वच्छकार, पात्र हैं। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक के पास आवश्यक अभिलेखों में आय प्रमाण पत्र रू0 6000 प्रति माह, बीपीएल कार्ड, रिक्शा चालक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-09-08-2021—–