आजमगढ़ 31 अगस्त– माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के दिशा – निर्देशों के अनुपालन में आज छत्रपति शिवाजी उ0मा0 विद्यालय बनहरा -चाँदपट्टी, विकास खण्ड-हरैया, तहसील- सगड़ी, थाना- रौनापार, जनपद-आजमगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ सुश्री अनीता द्वारा की गई।
इस विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 हेतु पारित दिशा निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेगी, जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें। सचिव ने विधिक जागरूकता के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करा सकते है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना पर प्रकाश डाला तथा बताया कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लाक हरैया, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक- हरैया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर व लिपिक तथा स्कूल की छात्रायें व सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।