। गोरखपुर: आज रविवार को गोरखपुर शहर में पुर्दिलपुर वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में राज आई हॉस्पिटल के संयोजन से नि:शुल्क जांच शिविर कैंप का आयोजन हुआ । । । जाँच शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा नगर निगम के पूर्व उपसभापति सुरेंद्र जायसवाल व स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल की विशेष उपस्थिति में हुआ । । । इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा पहुचाना एवम सरकार की योजनाओं को हर जरूरतमन्द तक पहुँचाना हर जन प्रतिनिधि का नैतिक दायित्व होता है जिसे क्षेत्रीय पार्षद मनु जायसवाल ने अपने वार्ड में जमीनी स्तर पर बेहतर तरह से पहुचे के साथ हर लाभार्थी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को दिलवाने का कार्य किया जो कि बहुत बधाई के पत्र है साथ ही लगातार वार्ड के विकास के लिये प्रयत्नशील रहकर कार्य करते रहते है । । । इस अवसर पर पूर्व उपसभापति सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि जांच शिविर में अस्पताल द्वारा वार्ड के नागरिकों के नेत्र की जांच नि: शुल्क करने के साथ यदि किसी भी नागरिक को मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी कराना हो तो उसको भी नि:शुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जा रही जो कि अस्पताल द्वारा बहुत ही अच्छी सुविधा दी जा रही शहर के सभी बड़े अस्पतालों को भी गरीब व कमजोर वर्ग के लिए इस तरह की वेवस्था दी जानी चाहिए । । । इस असवर पर पूर्व उपसभापति व पार्षद मनु जायसवाल ने बताया कि शिविर कैम्प में लगभग 200 जरूरत नागरिकों ने अपना जांच कराया, यदि नागरिकों की आवश्यक अनुसार व मांग बढ़ी तो पुनः दोबारा भी कैम्प लगवाया जयेगा । । शिविर कैम्प में राज आई हॉस्पिटल से डॉ नीलू पाण्डेय, डॉ निधि यादव, डॉ मुस्तफा सिद्दीकी, सहयोगी स्टाफ आदर्श दूबे, राहुल शुक्ला, अमित मिश्रा रहे, उद्घाटन अवसर पर वार्ड प्रभारी रणविजय शाही, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सिद्धान्तों घोष, आशुतोष पाण्डेय, जय कुमार गुप्ता, राजेश गौड़, प्रेम चन्द्र साहनी, कृष्ण गोपाल सैनी, सूरज मिश्रा, शशांक कुमार, रौशन तिवारी, सनी कुमार, दुर्गेश गुप्ता, अखण्ड पाण्डेय, ज्ञानचन्द निभानी व सैकड़ो स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।