आजमगढ़। आटो रिक्शा चालक समिति उप्र की बैठक गुरूवार को रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर प्रदेश संरक्षक प्रभुनारायण पांडे प्रेमी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रिक्शा चालकों से उपेक्षात्मक रवैया अपनाये जाने पर विरोध प्रकट किया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहाकि आंदोलन प्रदर्शन के माध्यम से कई बार जिला प्रशासन को मांग पत्र दिया गया लेकिन अभी तक उस मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। हर बार जिला प्रशासन समिति को केवल आश्वासन देता आ रहा है। उन्होने कहाकि अभी बीते 6 सितम्बर को ही समिति ने आटो रिक्शा चालक की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से मिला और मांग पत्र दिया। उस पर अभी कोई अमल नहीं किया गया। उन्होने कहाकि आटो रिक्शा चालकों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। विरेन्द्र यादव व शाहिद अहमद ने कहाकि आटो रिक्शा चालक सरकार को करोड़ों रूपये टैक्स आदि के रूप में दे रहे है। लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। नरौली समेत तमाम जगहों पर आटो रिक्शा खड़ा नहीं हो पा रहे है। कहाकि वार्तानुसार जिलाधिकारी ने 10 सितम्बर को समिति से मिलने का समय दिया है। अगर निर्धारित समय पर वह नहीं मिले तो समिति के पदाधिकारी भविष्य में किसी भी समय धरना प्रदर्शना, भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। संचालन महामंत्री छोटेलाल ने किया।
बैठक में रामअवतार गोंड, रामा, अनिल सिंह, गोवर्धन राम, सुरेन्द्र, कैलाश यादव, अनिल तिवारी, कन्हैया गुप्ता, मुकेश, अरविन्द, शेषनाथ, चन्द्रशेखर आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











