खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 मे धान क्रय हेतु निर्गत समय सारणी के अनुरूप तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गईl

आजमगढ़ 09 सितम्बर– अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आजाद भगत सिंह की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 मे धान क्रय हेतु निर्गत समय सारणी के अनुरूप तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गईl
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने कहा कि क्रय सेंटर स्थापित करने के लिए सर्वेक्षण एवं आकलन समय से सुनिश्चित करा लिया जाए l उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट आ जाने से तहसील स्तर पर आवश्यकतानुसार क्रय सेंटर स्थापित करने में आसानी होगी l उन्होंने पीसीएस एवं भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों के प्रस्ताव को जल्दी से जल्दी प्रेषित करेंl उन्होंने कहा कि क्रय किए गए धान को रखने के लिए डीपो की मरम्मत और साफ-सफाई समय सुनिश्चित करा लिया जाए l
उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग सुनिश्चित की जाएl उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर, इंटरनेट आदि की व्यवस्था समय से कर लिया जाए l उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीयन एवं क्रय सेंटरो का एक कंप्रेटिव चार्ट तैयार किया जाए l उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों से धान को डिपो तक लाने ले जाने के लिए परिवहन से संबंधित टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि हर हाल में टेंडर प्रक्रिया 15 सितंबर तक सुनिश्चित कर ली जाए l
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने कहा कि क्रय एजेंसियों से कांटे का सत्यापन कर लिया जाए l उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों के संचालन का भौतिक सत्यापन समय से सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर बोरे, छन्ना, इलेक्ट्रॉनिक कांटे आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित किया जाए l उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर आने जाने का रूट चार्ट फाइनल कर ले l उन्होंने कहा कि सभी क्रय एजेंसियां क्रय केंद्रों पर अनिवार्य रूप से शिकायत रजिस्टर अवश्य रखेंl उन्होंने कहा कि अगली बैठक में आने से पहले सभी तैयारियां अनिवार्य रूप से पूरी हो जानी चाहिएl
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोपाल उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी तथा मंडी, पीसीएफ, यूपी एग्रो, बाट माप सहकारिता तथा भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी उपस्थित रहे l

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-09-09-2021—–