सामुदायिक स्वास्थ्य दिबियापुर में चल रही आयुष्मान भारत योजना में हो रहा भारी संख्या में फर्जीवाड़ा

चिकित्साअधीक्षक पर सीएमओ मेहरवान-उच्चाधिकारी मौन

दिबियापुर/औरैया:-औरैया जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में चल रही प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना “आयुष्मान भारत”को अधीक्षक के द्वारा योजना को दिलचस्प ना लेने व उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से भारी संख्या में फर्जीवाड़ा करने, शिकायत की फर्जी आख्याये लगाये जाने व शराब के नशे में कर्मचारियों से अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है,आयुष्मान भारत के भर्ती के मरीज का पैसा 325000 आया जो फर्जी बिल बनाकर निकाल कर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है जबकि आयुष्मान भर्ती करने का पैसा आयुष्मान के काम में लगाना चाहिए अरोग्यमित्र पिछले 6 माह से सीएमओ और चिकित्साअधीक्षक को कई बार शिकायती पत्र दे चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी ने शिकायत पर कभी ध्यान नही दिया अस्पताल में पूछताछ केंद्र और पुरुष व महिला वार्ड,इंटरनेट कनेक्टिविटी,अरोग्य मित्र को मई से लगातार अनुपस्थिति किया जा रहा जबकि आरोग्य मित्र अपना कार्य प्रतिदिन कर रहा है इन्वर्टर, व अरोग्यमित्र को बैठने का प्रवंध आज तक नही किया गया है ,जब अरोग्यमित्र की शिकायत का कोई असर नही हुआ तो अरोग्यमित्र ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई,जब सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव को पता चला कि जिलाधिकारी को शिकायत कर दी तो एजेंसी को सेवा समाप्ति के लिए पत्र भेज दिया लेकिन जांच नही की गई और फर्जी आख्या लगा दी गयी,इसी प्रकार PMO को शिकायत करने पर भी सीएमओ द्वारा फर्जी आख्या लगाई जा रही, जबकि सामान्य वार्डो में बैड,पंखा,फर्नीचर अन्य वजट का लगा हुआ है,जबकि चिकित्साधीक्षक ने 39200,37500,99500 व अन्य बिल मेज कुर्सी व अन्य बिलो में दिखाया है यह पूर्णतया गलत है मरीज भर्ती का पैसा 325000₹ आया हुआ है