अक्षय कुमार | औरैया |
औरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब दिल्ली से पटना जा रही सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बची । बताया जा रहा है सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जब अछल्दा स्टेशन के पास से गुजर रही थी तभी अचानक ट्रेन के ब्रेक शू जाम हो गए जिससे स्लीपर कोच में धुंआ उठने लगा, धुँए को देखकर बोगी में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई , आनन-फ़ानन में रेलवे प्रसासन को सूचना दी गयी, और ट्रेन को अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया , मौके पर पहुचे बिधूना सीओ और रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया, करीब दो घण्टे खड़ी रहने के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया।