औरैया | होली के मध्यनजर आबकारी विभाग ने की बड़ी करवाई

अक्षय कुमार | औरैया |

औरैया| आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शहर कोतवाली और बिधूना क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ दिनभर चले अभियान में 3000 किलो लहन नष्ट किया गया और सैकड़ों लीटर कच्ची शराब भी मौके पर नष्ट की गई। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं ,कि किस तरह से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। बिधूना कोतवाली के किरतपुर और आदर्श नगर बस्ती की यह तस्वीरें है जहां जमीन पर दबा कर रखी गई कच्ची शराब को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर वीके तिवारी और देवेंद्र यादव समेत पुलिस फोर्स द्वारा तहस-नहस किया जा रहा है। छापेमारी की कार्रवाई से मचे में जहां कच्ची शराब का कारोबार करने वाले कारोबारी मौके से फरार हो गए ।वहीं 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।