आजमगढ़ 30 सितम्बर– जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 वीके शर्मा ने अवगत कराया है कि संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय पर अध्यापकों का चयन होना है, जिसके लिये राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में साक्षात्कार हेतु विद्यालयवार तिथि नियत की गयी है। जिसके अन्तर्गत श्री महेश्वर संस्कृत उ0मा0 विद्यालय रसूलपुर मठ गोमाडीह, आजमगढ़, श्री वैष्णव हरिहर दास उ0मा0 विद्यालय शेरपुर कुटी, आजमगढ़ तथा श्री संस्कृत उ0मा0वि0 रानी की सराय आजमगढ़, हेतु दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9ः00 बजे से, श्री धर्म संघ गिरीश संस्कृत उ0मा0 विद्यालय जिन्दोपुर ठेकमा आजमगढ़, श्री राजकुमार संस्कृत उ0मा0 विद्यालय ब्रह्मपुर गड़ेरूआ, आजमगढ़ हेतु दिनांक 06 अक्टूबर 2021 को प्रातः 09.00 बजे से, श्री शिव संस्कृत उ0मा0 विद्यालय बहरीपुर चकलालचन्द आजमगढ़, बराह संस्कृत उ0मा0 विद्यालय डुभाव पकड़ीकला आजमगढ़ हेतु दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को प्रातः 09.00 बजे से एवं प्राचीन धर्म संस्कृत उ0मा0 विद्यालय भुवना बुजुर्ग प्रयागपुर आजमगढ़, महारथी संस्कृत उ0मा0 विद्यालय तिवारी पट्टी कटिहारी, आजमगढ़ तथा श्री राम संस्कृत उ0मा0 विद्यालय झौवा बासगांव आजमगढ़, में संस्कृत के अध्यापकों के चयन हेतु दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9ः00 बजे से तिथि निर्धारित की गयी है।
अभ्यर्थी अपने विद्यालय के साक्षात्कार तिथि, समय व स्थान पर समस्त शैक्षिक अभिलेख एवं उसकी एक स्व प्रमाणित छायाप्रति, आधार कार्ड, 02 रंगीन फोटो एवं साक्षात्कार पत्र के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चत करें। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की सूचना पंजीकृत डाक के माध्यम से विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा प्रेषित की गयी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











