आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ गोरक्ष क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को हरवंशपुर स्थित पालीवाल गेस्ट हाउस में देरशाम को हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक पवन सिंह चौहान ने कहाकि भाजपा की नीतियां और रीतियों को क्षेत्र के हर शिक्षण संस्थान में लागू करना हमारा दायित्व है। सह संयोजक अजय सिंह ने कहाकि समाज में शिक्षण संस्थान की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं इसलिए पार्टी के नारे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत शिक्षण संस्थानों को जोड़कर समाज को नई दिशा और दशा तय करना होगा। जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहाकि भाजपा सरकार में शिक्षा और शिक्षण संस्थान के हित में निरंतर कार्य कर रही है। अध्यक्षता घनश्याम मिश्र व संचालन हर्षवर्धन सिंह ने किया।
इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, सुधीर, आशुतोष सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, सुबोध सिंह, राजेश राय, नन्दलाल तिवारी, पंकज मिश्रा, बलबीर सिंह, संजीव दूबे, अमर राय, शिवगोविन्द सिंह, अजय राय, रामजतन यादव, अजीत कुमार सिंह, हरेकृष्ण बर्नवाल आदि मौजूद रहे।