आजमगढ़ : 2021-22 के अन्तर्गत विघालयों/महाविघालयों के छात्रवृत्ति पोर्टल पर पेंडिग डाटा की की गयी समीक्षा

आजमगढ़ 21 अक्टूबर — मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मे बैठक पुर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत विघालयों/महाविघालयों के छात्रवृत्ति पोर्टल पर पेंडिग डाटा की समीक्षा की गयी। जिसमें पुर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के अन्तर्गत लगभग 80,000 आवेदन संख्या स्तर पर पेंडिग पाए गये, जो संस्थानो द्रारा अग्रसारित नही किये गए है, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्रारा रोष व्यक्त किया गया तथा प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति असन्तोषजनक पाए जाने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्रारा दिए गए निर्देश के क्रम मे जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्राचार्य को निर्देशित किया जाता है कि छात्रवृत्ति पोर्टल पर पेंडिग डाटा को आज ही अग्रसारित या निरस्त करें, अन्यथा पेंडिग डाटा के आधार पर संस्थानों को चिन्हित कर उनके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अवधि कम होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्तपोषित विद्यालय के प्रधानाचार्यों के प्राचार्यों की बैठक दिनांक 23.10.2021 को 12.00 बजे शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ में आयोजित की जायेगी, जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो एवं प्रचार्यो को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित तिथि एवं स्थल पर स्समय उक्त बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।