बाजार हस्तक्षेप योजनान्तर्गत जिला प्रशासन ने सस्ते इन सब्जियों की बिक्री दर जारी किया

आजमगढ़ 30 अक्टूबर– बाजार में प्याज, टमाटर एवं आलू की बढ़ती कीमतों में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हए बाजार हस्तक्षेप योजनान्तर्गत जिला प्रशासन ने सस्ते दरें प्याज 28 रू0 प्रति किग्रा, आलू 20 रू0 प्रति किग्रा एवं टमाटर 38 रू0 प्रति किग्रा की दर से बिक्री आउटलेट/विक्रय केन्द्र बेलइसा मण्डी पर की जा रही है एवं एक आउटलेट/विक्रय केन्द्र जिला कलेक्ट्रेट, आजमगढ़ पर स्थापित किया गया। जिसका शुभारंभ एडीएम वित्त एंव राजस्व आजाद भगत सिंह द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता सिंह यादव ने अवगत कराया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2021 से प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, आजमगढ़ परिसर पर आलू, प्याज एवं टमाटर की बिक्री की जायेगी।