ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ स्थानीय निकाय, जिला पर्यावरण समिति, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिये कि होली के पहले सभी गाॅवों में राशन का वितरण करा लें, जिससे कि होली के त्योहार मनाने मे किसी भी गरीब परिवार को खाद्यान्न से संबंधी कोई समस्या न हो। उन्होने पेट्रोल पम्पों एवं गैस एजेन्सियों की जाॅच हेतु कमेटी बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि कोटे के रिक्त दुकानों पर नये दुकानों के लिए जो नया प्रस्ताव प्राप्त हुआ है उसमे जल्द से जल्द नये दुकानों के आवंटन हेतु आदेश जारी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही है कि यूनिट कट जा रहा है और कुछ दिन बाद जुड़ जा रहा है, इसके लिए जिलाधिकारी से जाॅच कराकर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।