आशीष कुमार निषाद | अतरौलिया |
आजमगढ़ में अतरौलिया क्षेत्र के नंदना निवासी सोहराब के घर के सामने खेल रहे 3 बच्चों ने खेलतें समय कुछ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी, सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपा नेता नीरज तिवारी ने तत्काल उन्हें नजदीकी सीमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत में सुधार हुआ ।सोहराब की पत्नी नसरीन ने बताया कि मेरे दो बच्चे विपिन 4 वर्ष व छोटू डेढ़ वर्ष, तथा घर पर आया भांजा जई 3 वर्ष बाहर खेल रहे थे तभी कुछ विषाक्त पदार्थ खा लिए।बच्चों का पिता किसी दुकान पर ट्रैक्टर चालक का काम करता है। खबर लिखे जाने तक बच्चों का इलाज चल रहा है