संदीप निगम | महराजगंज |
चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ सतर्कता बरती जा रही है वही आज कोरोना वायरस को लेकर महाराजगंज जिले के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर पहुंचकर जांच शिविर का निरीक्षण किया और वहां चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । जिसके बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर सर्तक रहने तथा सभी जांच एजेंसियों के लोगो को मास्क लगाने तथा हाथ मिलाने के स्थान विदेशी पर्यटकों को नमस्ते करने का निर्देश भी दिया । जिलाधिकारी ने बताया कि इमीग्रेशन इमीग्रेशन ऑफिस के बगल में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है जहां पर नेपाल से आने वाले विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा रही है और साथ ही साथ उनसे पूछा जा रहा है कि वह किस किस देश से यात्रा कर के आ रहे हैं और कहीं उनको कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं है । डीएम ने बताया कि अब तक 24792 लोगों की बॉर्डर पर स्क्रीनिंग किए गए हैं परन्तु किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाया गाया ।