शैलेंद्र शर्मा | आजमगढ़ |
आजमगढ़ पुलिस जनपद में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध दिख रही है होली के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। नगर कोतवाली से पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी पंकज पांडेय, सीओ सिटी ईलामारजी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मातबरगंज, चैक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर आदि स्थानों तक फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की।