आज़मगढ़:मऊ में कूटरचित अंकपत्र के आधार पर 9 अभ्यर्थियों को मिला बीटीसी में प्रवेशजाॅंच में हुआ खुलासा

आज़मगढ़ 11 मार्च — जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ में बीटीसी बैच 2015 में हुए प्रवेश की हुई जाॅंच में 9 अभ्यर्थियों द्वारा कूटरचित ढंग से अंक पत्रों में प्राप्तांक बढ़ाकर प्रवेश लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में संलिप्त पाये जाने पर पटल प्रभारी मोहन चैहान व सहायक पटल प्रभारी शुभम मौर्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दोनों कर्मचारियों की क्रमशः एक व दो वेतनवृद्धि स्थायी रूप से रोकते हुए प्रशासनिक आधार पर उनका स्थानान्तरण भी कर दिया गया है। इसके अलावा स्पष्ट रूप से निर्देशित किये जाने के बावजूद सम्बन्धित प्रशिक्षुओं के अंकपत्रों का सत्यापन तत्समय नहीं कराये जाने के कारण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ के तत्कालीन प्राचार्य राजीव रंजन मिश्र की भूमिका की भी विस्तृत जाॅंच कराये जाने की संस्तुति की गयी है।