ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का मुख्य विषय राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता तथा साम्प्रादायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए जनपद के समस्त नागरिकों का सहयोग प्राप्त करने के सुझाव के साथ-साथ नई पीढ़ी को जागरूक करने हेतु एकीकरण समिति की सक्रियता एवं कार्यक्षेत्र को विस्तृत किये जाने के प्रयास पर बल दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा बनाने के लिए इस समिति के सदस्यों में विस्तार करने की जरूरत है।
मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण समिति का उद्देश्य है कि आजादी के बाद से राजनैतिक, जातिपात, क्षेत्रीय विवाद साम्प्रादायिकता आदि समस्याओं को ध्यान में रखकर इस प्रकार की समितियों का गठन किया गया है, जिससे कि देश में सामाजिक सद्भाव कायम हो सके। सर्वधर्म सम्भाव हमारे जीवन में है और इसका मिसाल भी दिया जा रहा है तथा अतिवाद का विरोध हमेशा इस देश के नागरिकों द्वारा किया जाता रहा है।