आजमगढ़ : ज़िलाधिकारी ने अमृत मिशन योजनान्तर्गत मास्टर प्लान तैयार करने का निर्देश

आजमगढ़ | ब्यूरो |

आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अमृत मिशन योजनान्तर्गत जी0आई0एस0 वेस्ड मास्टर प्लान 2031 तैयार करने हेतु बैठक सम्पन्न हुई। शासन द्वारा नामित संस्थाM/S Stesalit System Limited, Stesalit Tower, Sector-V, Kolkata को कार्यादेश निर्गत हुआ है, जिसके द्वारा एन0आर0एस0सी0 हैदराबाद से उपलब्ध करायी गयी सेटेलाइट इमेजरी डाटा से आजमगढ़ विकास प्राधिकरण सीमान्तर्गत सर्वे/भू-उपयोग का संकेतीकरण/अपडेशन किया जा रहा है।
M/S Stesalit System Limited, Stesalit Tower, Sector-V, Kolkata द्वारा उक्त हेतु स्कोप आॅफ वर्क का प्रस्तुतीकरण जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सहयुक्त नियोजक, सम्भागीय नियोजन खण्ड, आजमगढ़ एवं कम्पनी की प्रतिनिधि सुश्री विदुशी सिंह ने उक्त कार्य के स्कोप आॅफ वर्क का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मास्टर प्लान हेतु बेसिक डाटा को शीघ्र निर्धारित प्रारूप पर देने हेतु उपलब्ध कराया गया।