ब्यूरो रिपोर्ट|आजमगढ़|
आजमगढ़ 25 मार्च| आजमगढ़ |अभिहित अधिकारी डॉ0 दीनानाथ यादव ने बताया है कि कोविड-19 वायरस आपदा की रोकथाम हेतु लाकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में बिल्कुल असहाय व्यक्तियों को अपरिहार्य परिस्थितियों में लंच पैकेट उपलब्ध कराते हुए स्वैच्छिक संगठनों के समन्वय से कार्ययोजना तैयार की गयी है। बिल्कुल असहाय व्यक्ति प्रातः 10ः00 बजे तक स्वैच्छिक संगठन के फोन नम्बर- 8707383606, 9044342286 पर फोन कर सकते हैं। पहचान एवं उनकी समस्या सत्यापित हो जाने पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए उन्हें अपरान्ह 1ः00 बजे तक जनहित में भोजन/लंच पैकेट उपलब्ध करा दिया जायेगा।अभिहित अधिकारी ने बताया है कि विशेष परिस्थितियों में अभिहित अधिकारी मो0नं0 9452704270, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मो0 नं0 7906358773, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर 9455296082, सगड़ी 9451930475, फूलपुर 7007065012, लालगंज 9260924838, निजामाबाद 9452114700, बूढ़नपुर 9984144968, मेंहनगर व नगर पालिका परिषद आजमगढ़ 9411930634 तथा न0पा0 मुबारकपुर मो0नं0 9454468698 पर स्थान के अनुसार सम्पर्क किया जा सकता है।