ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ | जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जनपद वासियों से अपील किया है कि दिनांक 22 मार्च 2020 से पुरे प्रदेश मे लॉकडाउन घोषित हैl, लॉकडाउन के समय 95% लोगों ने अनुशासन का पालन किया है तथा 5% लोगों ने अनुशासन का पालन नहीं किया है, उन 5% लोगों से जिलाधिकारी ने अपील किया है कि वे स्वयं अपने परिवार, जनपद, प्रदेश तथा देश को बचाने के लिए अपने घरों में ही रहें l अनिवार्य परिस्थितियों में ही घर से अकेले निकले और जो भी आवश्यक सामग्री हो उसे खरीद कर तुरंत वापस घर चले जाएँl अपने बच्चों के साथ समय बिताएं, अपने व्यक्तिगत हुनर को पहचाने, अपने आंतरिक प्रतिभाओं कोसँवारे, बाहर ना निकलेl लॉकडाउन को सफल बनाएं, बाहर ना निकले, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सकेl जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस को बार-बार टोकना पड़े यह सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं होगा, जनपद वासियों को स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए और किसी प्रकार के नियंत्रण के बजाय आत्मानुशासन का परिचय देना चाहिएl
राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक ने लाकडाउन के अनुपालन हेतु छात्र, छात्रा को लिखा पत्र
कहा अफवाहों को नहीं सही सूचनाओं को बनायें आधार
आज़मगढ़ – राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगाॅंव के निदेशक प्रो. सत्य प्रकाश पाण्डेय ने घोषित देशव्यापी लाकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु संस्थान के समस्त छात्र/छात्राओं को अत्यन्त भावनात्मक पत्र भेजा है। प्रो. पाण्डेय ने इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं एवं उनके परिजनों को सम्बोधित अपने पत्र में कहा कि कोरोना वायरस एक गंभीरत महामारी के रूप में विश्वव्यापी समस्या बना है तथा तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे काफी खतरनाक वायरस की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि भारत के मा. प्रधानमन्त्री जी के द्वारा इस वायरस के संक्रमण और फैलाव की रोकथाम के लिए देशव्यापी लाकडाउन घोषित किया गया है तथा प्रदेश सरकार द्वारा भी इस वायरस की विभीषिका को रोकने हेतु हर संभव प्रयत्न युद्धस्तर पर किये जा रहे हैं। प्रो. श्री पाण्डेय ने अपने पत्र के माध्यम से संस्थान के सभी विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों से लाकडाउन का पूरी तरह पालन करने का अनुरोध करते हुए विद्यार्थियों से घरों में रहते हुए अध्ययन एवं रचनात्मक कार्यों से जुड़े रहने की सलाह दी है। उन्होंने काफी भावुक अन्दाज में संकट की इस घड़ी में देश और समाज के हित को दृष्टिगत रखते हुए एकजुट खड़े होकर इस महामारी से मुक्ति दिलाने में अपना हर संभव सहयोग देने का आह्वान किया है। प्रो. श्री पाण्डेय सभी विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों से कहा है कि किसी भी अफवाह का हिस्सा बनने से स्वयं को बचायें, सही सूचनाओं को ही आधार बनायें तथा समय-समय पर केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का स्वयं पालन करते हुए देशहित में स्वयं को, अपने परिवार को एवं देश को सुरक्षित रखें तथा लोगों को निरन्तर जागरुक भी करते रहें।
राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के स्टाफ का अभिनव प्रयोग: लाकडाउन में आनलाइन संचालित हो रही कक्षायें
आज़मगढ़ – राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगाॅंव के निदेशक प्रो. सत्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि लाकडाउन के कारण संस्थान की कक्षाओं का संचालन स्थगित है। इस अवधि का पूरा उपयोग आॅनलाइन पठन पाठन के साथ ही छात्र/छात्राओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में इंजीनियरिंग कालेज के समस्त शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन माध्यमों जैसे गूगल क्लास रूम, यूट्यूब, व्हाट्सएप् एवं अन्य माध्यमों से कक्षायें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कालेज के समस्त स्टाफ द्वारा लेक्चर लिए जाने के साथ ही आवश्यक पठन पाठन सामग्री सभी छात्र/छात्राओं को आॅनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। प्रो. पाण्डेय ने यह भी बताया कि कालेज स्टाफ का यह अभिनव प्रयोग काफी सकारात्मक सिद्ध हो रहा है तथा कक्षायें स्थगित होने के बावजूद विद्यार्थियों को निर्बाध रूप से पाठ्य सामग्री उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि पठन-पाठन के साथ ही कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दुष्परिणाम एवं उससे बचाव आदि के साथ ही लाॅकडाउन का पूर्णतया पालन करने हेतु जानकारियाॅं भी दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था लाकडाउन का पूर्णतया पालन करने का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने कक्षायें स्थगित होने के बावजूद विद्यार्थियों को आॅनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने के सफल प्रयोग हेतु कालेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला अग्रणी प्रबंधक UBI को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और दिनांक 31 मार्च 2020 तक कोविड-19 आपदा के दृष्टिगत काफी लोगों को राहत के रूप में धनराशि उनके खाते में अंतरित की जा रही है । उक्त सहायता राशि निकालने के लिए समस्त बैंकों में भारी भीड़ हो सकती है । इसलिए दिनांक 1 अप्रैल 2020 से दिनांक 15 अप्रैल 2020 के मध्य यह सावधानी आवश्यक है कि उनको पक्तिबद्ध कर एक-एक मीटर की दूरी पर रखना सुनिश्चित किया जाय और अनुशासित ढंग से उनको भुगतान हो।
जिलाधिकारी के संज्ञान मे आया कि बैंको में माह मार्च 2020 में बैंको ने अपना स्टाफ कम कर लिया हैं, किन्तु LDM UBI अवगत हैं कि लगभग 1.25 लाख पेंशन के लाभार्थी हैं , लगभग 30000 सन्ननिर्माण कर्मकार पंजीकृत श्रमिको को सहायता धनराशि दी जा रही है । इसके अतिरिक्त लगभग 20000 दिहाड़ी मजदूरों को भी सहायता धनराशि बैंको के माध्यम से दी जाएगी।
इस प्रकार 1.50 से 2.00 लाख के मध्य स्वभाविक रूप से अपनी पेंशन / सहायता धनराशि बैंकों से निकालने के हेतु बैंक में जायेगें । ऐसी स्थिति में सभी बैंकों के प्रबंधको एवं कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्टिष्ट कर दिया जाए कि वे अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अपने – अपने बैंको के सामने एक – एक मीटर की दूरी पर कम से कम 50 लोगों को खड़ा होने के लिए गोले अवश्य बनाये जायl
जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी प्रबंधक UBI से अपेक्षा किया है कि इसे समस्त बैंक को प्रेषित करें, ताकि इस अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो सके ।
आजमगढ़ | जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु शासन द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाकडाउन किया गया है । अतः यह सम्भावना हो सकती है कि कुछ दिनों पश्चात् जनपद में थोक व्यापारियों के पास स्टाक कम हो जाय, जिसके कारण आवश्यक खाद्य सामग्री एवं उससे जुड़ी हुई वस्तुओं की आपूर्ति में कमी हो सकती है, जिससे लोगों के समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त यह भी सम्भावना है कि थोक व्यापारी स्टाक होर्डिंग करके दर को कृतिम रूप से बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में जनपद में निरन्तर आवश्यक खादय सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया हैl
उक्त समिति मे मुख्य राजस्व अधिकारी, मो0नं0 94544170232, अपर पुलिस अधीक्षक – नगर , आजमगढ़ मो0नं0 94544010173, क्षेत्र प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम आजमगढ़ मो0नं0 90769999094, उप निदेशक मण्डी प्रशासन आजमगढ़ मो0नं08090999208, जिला पूर्ति अधिकारी मो0नं0 73791280006, जिला खाद्य विपणन अधिकारी मो0नं0 94152426777, ए0के0 बनर्जी उपायुक्त वाणिज्य कर मो0नं0 7235003417, 98390686888, अभिहित अधिकारी खाद्य मो0नं0 94527042709, प्रबंधक डेयरी आजमगढ़ मो0नं0 9454864670, 8630802477, शामिल हैंl
जिलाधिकारी ने उक्त समिति को निर्देशित किया है कि निरन्तर समन्वय / बैठक करते हुए जनपद में आवश्यतानुसार खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करायें । साथ ही यह भी सुनिश्चित करायेंगें कि जनपद के सभी फ्लोर मिल / आटा चक्की खुली रहे, ताकि आटे की कोई दिक्कत न हो सकेl खाद्य सामग्री के परिवहन में यदि कोई समस्या आती है , तो सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता करके उसका समाधान करायें। यदि कोई थोक विक्रेता कालाबाजारी कर रहा है, स्टाक होर्डिग कर रहा है, कृतिम रूप से दर बढ़ा रहा है तो सम्बंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए स्थिति से अवगत करायें, ताकि आपदा की इस घड़ी में खाद्यान्न का कोई संकट न हो सके ।
कोविड-19 (कोरोन वायरस)के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने वेतन का एक तिहाई हिस्सा (कुल 10 दिन) का जिला आपदा निधि में डोनेट करने का निर्णय लिया है । इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील किया है कि वह अपने 1 दिन का वेतन जिला आपदा निधि में डोनेट करना सुनिश्चित करें । इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जिला आपदा निधि में जो धनराशि एकत्रित होगी उससे कोविड-19 के अंतर्गत जरूरतमंदों को सहायता की जाएगी तथा अवशेष धनराशि बचने पर उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया जायेगा।