पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा गोवध अधिनियम के वान्छित अभियुक्तो कि गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में व मुझ प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ.नि. मधुसुदन चौरसिया /उ. नि. कमल नयन दूबे मय हमराही द्वारा मु0अ0सं0 233/19 धारा 3/5/8 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1.अशरफ पुत्र मो. अब्बास निवासी सिकठी शाह मोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ को ग्राम सिकठी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया ।