आजमगढ़ : 63 किलो अवैध गौमांस के साथ 03 को गंभीरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट 
पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित /वारण्टी के गिरफ्तारी के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा मय हमराह रि0का0 सुशील कुमार चौधरी व रि0का0 संतोष कुमार मिश्रा के शान्ति व्यवस्था कोरोना ड्यूटी कस्बा बिन्द्रा बाजार में मामूर था कि ईगल मोबाइल के कर्म0गण का0 मुकेश पाण्डेय व का0 मोनू कुमार बिन्द्रा बाजार में मिले और बताये कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली हैकि ग्राम मखदूमपुर में खालिद के पुराना बाउड्री मे गोवंश को काट रहे है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके प्र0नि0 मय हमराहियान फोर्स व ईगल मोबाईल के कर्म0गण मौके पर पहुंचे मौक से
अभियुक्तगण
1.रियाज अहमद पुत्र मरहूम फैयाज अहमद ग्राम मखदुमपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
2. आसिफ अहमद पुत्र राशिद अहमद ग्राम मखदुमपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3.मोईन अहमद पुत्र मरहूम फैयाज अहमद ग्राम मखदुमपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 09.04.2020 समय 17.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्तगणों के पास से एक तराजूपत्थर का बनाया हुआ बटखरा 04 अदद व दो अदद लोहे का दाव व तीन अदद चाकू दो अदद लोहे का मसकला एक मे मुठिया लगा हुआ तथा मौके पर 63 किलो गोवंश का मांस बडे व छोटे टुकड़ो में कटा पड़ा हुआ था जिसे कब्जा पुलिस लिया गया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 41/20 धारा 3/5/8 गोबध नि0 अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया।