ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा चलाये जा रहे गोवध अधिनियम मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय कुमार यादव आजमगढ़ के पर्यवेक्षण मे.उ0नि. उदयराजसिंह मय हमराहियान के वांछित अभियुक्त शब्बू पुत्र डिन्डा उर्फ मु0 रउफ सा0 मंगराबा थाना गम्भीरपुर जनपद-आजमगढ को दिनांक 10.04.20 को समय 07.00 बजे अभियुक्त के घऱ ग्राम मंगरावा थाना गम्भीरपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।