ब्यूरो रिपोर्ट
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मु0अ0स0 285/19 धारा 307 भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ
पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ को अपराध मुक्त किये जाने के मद्दे नजर चलाये जा रहे अभियान वांछित , वारण्टी की गिरफ्तारी व वरामदगी के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फूलपुर व प्र0नि0 शेर सिह तोमर के नेतृत्व में दिनांक 10.04.2020 को उ0नि0 अयोध्या तिवारी मय हमराह कर्मचारी के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र तलाश वारण्टी व वांछित व अवांछनीय तत्व व सुरागरसी पत्तारसी में मामुर था कि मुखवीर खास कि सूचना पर वांछित अभियुक्ता मरियम पुत्री स्व0 सलाहुद्दीन निवासी ग्राम कौड़िया थाना फूलपुर आजमगढ़ सम्बन्धित मु0अ0स0 285/19 धारा 307 भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ से सम्वन्धित अभियुक्ता उपरोक्त को कारण वताकर समय 11.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।