पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ वृक्षारोपण के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों और प्रगति की समीक्षा की जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव के अवसर पर पूरे प्रदेश में किसी
एक दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण (वृक्ष महाकुम्भ) के लक्ष्य को सफल
बनाने के लिए समयबद्ध ढंग से तैयारी किए जाने के निर्देश
कार्य योजना बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण कार्य को सम्पादित किया जाए: मुख्यमंत्री पौधरोपण के लिए गड्ढे खुदाई के कार्य में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को शामिल करने की योजना तैयार की जाए भारत की परम्परा प्रकृति के साथ समन्वय बनाकर चलने की रही है गंगा जी एवं अन्य नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश पौधरोपण के लिए नर्सरी में जैविक खाद का उपयोग हो राजकीय विभागों व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ नौजवानों, व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों को जोड़ते हुए उनकी सहभागिता वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुनिश्चित की जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव के अवसर पर पूरे प्रदेश में किसी एक दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण (वृक्ष महाकुम्भ) के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए समयबद्ध ढंग से तैयारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लाॅकडाउन और कोविड-19 महामारी के चलते कार्य योजना बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण कार्य को सम्पादित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ल�