ब्यूरो रिपोर्ट| आजमगढ़ | 11.12.2019 |
आज़मगढ़ | थाना फूलपुर एंटी रोमियो द्वारा 3 शोहदो राहुल राजभर, अनिल राजभर व अजय राजभर निवासी गढ़ ग्राम मछुआरा मय मोटरसाइकिल के थाना अहिरौला आजमगढ़ को मुड़ियायार मोड़ कस्बा फूलपुर में पकड़कर पूछताछ की गई और आवश्यक हिदायत देकर तीनों नाबालिग शोहदो को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
थानाध्यक्ष ने आगे कहा की इस तरह की कार्यवाई चलते रहेगी | जिससे लड़कियों को रास्ते में आते जाते कोई परेशानी ना हो |उन्होंने कहा की आये दिन छेड़खानी की शिकायतों को लेकर इस तरह के अभियान चलाये जा रहा है |