विशेष संवाददाता | आजमगढ़ | 11.12.2019|
आज़मगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को। मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि दि0 07.12.19 की रात्रि मे पुष्पनगर में घटित चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त मय माल के बेचने हेतु कही जाने के लिए वाहन की प्रतीक्षा में पुष्पनगर सोसाइटी तिराहे पर मौजूद है जिन्हें गिरफ्तार कर नाम पता पूछा गया तो इन लोगों ने अपना नाम राजेश मिश्रा बताया इसके पास से 3 टीना तेल,4 पैकेट पाउडर एक्टिव व्हील,1 अदद सब्बल बरामद किया गया |