आजमगढ़  : थाना देवगांव द्वारा चोरी की विभिन्न घटनाओ में शामिल वांछित अभियुक्त गिरफ्तार; चोरी के जेवरात व बर्तन बरामद

, आजमगढ़  : थाना देवगांव द्वारा चोरी की विभिन्न घटनाओ में शामिल वांछित अभियुक्त गिरफ्तार; चोरी के जेवरात व बर्तन बरामद
1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण- पूर्व में थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरो द्वारा विभिन्न चोरी की घटना कारित किया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 22/2023 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 32/2023 धारा 457/380 भादवि मु0अ0सं0 33/2023 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 68/2023 धारा 457/380 भादवि मु0अ0सं0 71/2023 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 353/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 13.03.2023 को व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह को सूचना मिली की एक व्यक्ति बुढ़ऊ बाबा मन्दिर के पास कुछ चोरी के बर्तन पास में रखकर कही भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतेजार कर रहा है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसने अपना नाम अफरोज पुत्र कमालुद्दिन निवासी कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष बताया तथा उसके कब्जे से चोरी के बर्तन बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे मित्र सोनू जायसवाल की माँ सुनीता जायसवाल तथा चेवार गोवर्धनपुर निवासी सुनीता यादव घूम फिर कर सुनसान व तालाबन्द मकानों व दुकानों की रेकी करती है तथा मै कुन्दन, बाले, फतेह बहादूर, रवि प्रकाश तथा सोनू जायसवाल पुत्र संतोष जायसवाल व चेवार निवासी शेरू यादव उर्फ नीरज यादव पुत्र राजेश यादव फतेह बहादुर के टैम्पू गाड़ी से घूम घूम कर बन्द मकान व दुकान पर चोरी करते है तथा चोरी में मिले सामानों को उसी टैम्पू में लादकर सुरक्षित स्थान पर रखकर ग्राहक तलाश कर बेचकर मिलने वाले रूपये को आपस में बांटकर मिले रूपयों से अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते हैं ।
मै अपने मित्र कुन्दन, बाले, फतेह बहादूर, रवि प्रकाश तथा सोनू जायसवाल, शेरू यादव उर्फ नीरज यादव के साथ दिनांक 29.01.2023 को ग्राम कलिचाबाद में एक मकान से घर में घूसकर चोरी किये थे जिसमें सोने व चाँदी का जेवरात व साड़िया मिली थी तथा दिनांक 28.01.2023 को ग्राम नन्दापुर में एक सिलाई की दूकान से इन्वर्टर, बैटरी, सिलाई मसीन व कुछ कपड़े और दिनांक 23.01.2023 को मानीकपुर किशुनपुर से एक मकान में घूसकर सोने व चाँदी के जेवरात तथा कुछ रूपये मिले थे ।
दिनांक 13.02.2023 को शेखुपुर मे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पीछे की खिड़की तोड़कर हमारे उक्त सभी साथियों ने मिलकर दुकान से इन्वर्टर, बैटरी व इलेक्ट्रानिक कांटा व कुछ रूपये चुराये थे तथा दिनांक 14.02.2023 को ग्राम सरूपहां से एक मकान में हम सभी लोग मिलकर उसी टैम्पू से जाकर चोरी किये थे जिसमें मंगलसुत्र, नथिया, पैजनी व कुछ रूपये नकद मिले थे
तथा दिनांक 13.02.2023 को ग्राम सेखुपुर छावनी से एक दूकान से एक इन्वर्टर, बैटरी व इलेन्ट्रानिक काँटा चोरी किये थे । मै व मेरे साथी शेरू यादव, प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचन्द्र प्रजापति सा0 गोडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के साथ रामपुर कठरवां में एक मकान से बन्दूक, कारतूस, कपड़े व बर्तन की चोरी भी किये थे । चोरी करने पर मिलने वाले सभी सामानों को उसी टैम्पू पर लादकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया था । मेरे साथियों के पकड़े जाने से मै डर वश आज विभिन्न चोरीयों में मुझे हिस्से में मिले बर्तनों व जेवरों को बेचने हेतु वाराणसी जाने वाला था कि आप लोगों ने पकड़ लिया । पास में रखे बर्तन उन्ही चोरीयों के हैं । तत्पश्चात् पकड़े गये व्यक्ति अफरोज उपरोक्त की नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैन्ट के बायी जेब से 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 अदद बचकाना पायल सफेद धातु, 01 अदद कड़ा सफेद धातु, 01 जोड़ा तोड़ा सफेद धातु, 01 अदद चैन सफेद धातु, 02 जोड़ा बिछुआ सफेद धातु व 01 जोड़ा कान की बाली सफेद धातु की बरामद हुई तथा पास मे रखे बर्तनों को चेक किया गया तो 02 अदद भगौना बड़ा मय ढक्कन एल्मुनियम, 02 अदद प्लेट स्टील, 08 अदद गिलास स्टील, 01 अदद ट्रे स्टील, 01 अदद चम्मच स्टील, 01 अदद पीतल का लोटा, 01 अदद पीतल की कटोरी, 02 थाली स्टील, 01 थाली पीतल बरामद हुई ।
जिसके सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो बताया कि दोनो भगौना मय ढक्कन हम लोगो द्वारा दिनांक 17/18.09.2022 की रात में रामपुर कठरवां से चोरी किये थे और सामान व बर्तन मेरे अन्य साथियों के पास है तथा यह भगौना व ढक्कन मुझे हिस्से में मिला था व शेष बर्तन हम लोगों ने दिनांक 29.01.2023 को ग्राम कलिचाबाद से चुराया था । यह बर्तन मुझे हिस्से में मिले थे जिसे आज मै बेचने हेतु वाराणसी जा रहा था ।
तथा बरामद जेवरात के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह पायल हम लोगों द्वारा 23.01.2023 को मानिकपुर किशुनपुर तथा चाँदी की चैन, बिछिया व कान की बाली हमारे उक्त साथियों के साथ मिलकर मैने दिनांक 13.02.2023 को साफीपुर सरूपहां से चुराया था तथा एक जोड़ा तोड़ा व कड़ा ग्राम कलिचाबाद से दिनांक 29.01.2023 को चोरी करने में मुझे हस्से में मिले थे ।
पकड़े गये व्यक्ति से थाना क्षेत्र में हुई विभिन्न चोरीयों में चोरी गये सम्बन्ध में क्रमश पूछताछ किया गया तो बताया कि जो सामान मेरे पास मिला वह कई स्थानों की चोरीयों में मुझे हिस्से में मिला हुआ बर्तन व जेवर है जिसे अब तक मै बेच नही सका था । अभियुक्त को समय करीब 04.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा हैं ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 71/2023 धारा 457/380 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0- 942/2009 धारा 323,379,411,427,504 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 22/2023 धारा 457/380 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 32/2023 धारा 457/380 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
4. मु0अ0सं0 33/2023 धारा 457/380 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
5. मु0अ0सं0 68/2023 धारा 457/380 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
6. मु0अ0सं0 71/2023 धारा 457/380 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
7. मु0अ0सं0 353/2022 धारा 457/380 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तः- अफरोज पुत्र कमालुद्दिन निवासी कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ़
बरामदगी-
01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 अदद बचकाना पायल सफेद धातु,
01 अदद कड़ा सफेद धातु, 01 जोड़ा तोड़ा सफेद धातु, 01 अदद चैन सफेद धातु,
02 जोड़ा बिछुआ सफेद धातु व 01 जोड़ा कान की बाली सफेद धातु
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद हे0का0 भानू प्रताप यादव हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना देवगांव, आजमगढ़