आजमगढ़ : जिन रजिस्ट्रार की मशीन खराब है, वे तुरंत ठीक करा ले – मुख्य विकास अधिकारी

आजमगढ़ 22 मार्च– मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में लखनऊ से आए सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई के प्रतिनिधि श्री अनूप शुक्ला द्वारा बताया गया कि आजमगढ़ में अब तक 0-5 वर्ष में 8 प्रतिशत, 5-18 वर्ष में 83 प्रतिशत, 18 वर्ष से अधिक के 113 प्रतिशत, तथा जनपद के कुल 95 प्रतिशत लोगों का आधार बन चुका है। जिनका आधार बने हुए 10 वर्ष से अधिक हो गया है, वे 15 मार्च से 15 जून 2023 तक अपडेट करा सकते हैं। नया आधार/अपडेट हेतु नजदीकी बैंक, डाकघर, सीएससी सेंटर पर जाकर ₹50 शुल्क के साथ बनवा सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन रजिस्ट्रार की मशीन खराब है, वे तुरंत ठीक करा ले, तथा प्रचार प्रसार के साथ ही आधार शीघ्र बनाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम विभाग जैसे जिला स्तरीय अधिकारी भी अभियान चलाकर आधार बनवाएं। आशा एवं आंगनवाड़ी द्वारा गांव में सत्यापन कर आधार बनवाया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, डीईएसटीओ, एबीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रबंधक लीड बैंक, पोस्ट ऑफिस के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-22.03.2023——–