चक्रवाती तूफान के कारण बदला गया स्पेशल राजधानी ट्रेन का रूट

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘एंफन’ की विभीषिका की आशंका के मद्देनजर संचालित स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का रुट बदल दिया गया है। यह बदलाव फिलहाल अगले चार दिनों तूफान के गुजर जाने तक लागू रहेगा। भुवनेश्वर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच चलाई जा रही स्पेशल राजधानी का रास्ता बदल दिया गया है। भारतीय रेलवे के मुताबिक यात्रियों के साथ ट्रेन की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है

यह फैसला अगले चार दिनों तक तूफान के गुजर जाने तक लागू रहेगा 

भुवनेश्वर से छूटने और पहुंचने वाली इस स्पेशल राजधानी ट्रेन का लाभ रुट पर पड़ने वाले स्टेशन बालेश्वर व हिजरी के लोगों को अगले चार दिनों तक नहीं मिल पाएगा। 02823 नंबर की स्पेशल राजधानी ट्रेन 19 मई से 22 मई के बीच के भुवनेश्वर से शुरु होगी, जबकि नई दिल्ली से यह (ट्रेन नंबर 02824) 18 मई और 21 मई को छूटेगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ पर लगातार नजर रखे हुए है। इसके मद्देनजर रेलवे ट्रैक अथवा अन्य किसी भी तरह के होने वाले नुकसान को दुरुस्त करने को लेकर अपनी तैयारियां करने में जुटा है।

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकारों को जारी परामर्श में कहा कि ‘एंफन’ सोमवार सुबह दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और बगल की मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद है। यहां से 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। 12 तटीय जिलों में 809 चक्रवात शिविरों में से 242 को फिलहाल कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों से लौट रहे लोगों के लिए अस्थायी चिकित्सा शिविर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।