नई दिल्ली। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि मृत्यु दर और रिकवरी दर महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने रिकवरी दर में लगातार सुधार किया है, क्योंकि यह अब 38 फीसद है।
अमिताभ कांत कोविड-19 पर सशक्त समितियों में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘यह सिर्फ पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या की बात नहीं है, बल्कि मृत्यु दर और रिकवरी दर की भी बात है, जो कि महत्वपूर्ण हैं। हम दोनों पर अच्छा काम कर रहे हैं।’
It is not total no of +ve cases but the mortality & recovery rates which are critical. We are faring well on both. Fatalities are 2 per Mn compared to 275 in US & 591 in Spain. Our mortality rate is 3% compared to 16% in France.Recovery rate is constantly improving & is now 38%
भारत में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 0.2 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना से तीन लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जो प्रति एक लाख जनसंख्या में औसतन 4.1 बैठता है। वहीं भारत में 3,163 मौत हुई है, जो प्रति एक लाख जनसंख्या पर 0.2 है। कुल संक्रमित व्यक्तियों में भी मौत का प्रतिशत भारत में 3.1 फीसदी है, जबकि दुनिया में यह औसत दोगुने से भी ज्यादा 6.8 फीसदी है।
विभिन्न देशों में कोरोना के कारण प्रति एक लाख जनसंख्या पर मरने वालों पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में एक लाख की जनसंख्या पर 26.6, ब्रिटेन में 52.1, इटली में 52.8, फ्रांस में 41.9, स्पेन में 59.2 और बेल्जियम में 79.3 लोगों की मौत हुई है।