हमीरपुर : पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, महिला थाने में पीड़िता ने दर्ज करवाई शिकायत

देवभूमि शर्मसार!

पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, महिला थाने में पीड़िता ने दर्ज करवाई शिकायत
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में अपराधों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिला हमीरपुर से बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक वाकया सामने आया है. जिससे देवभूमि शर्मसार हुई है. मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर में एक कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया है. पीड़ित बेटी ने ही इसकी शिकायत महिला पुलिस थाना में दी है.पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है.
शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस टीम गहनता से छानबीन कर रही है. आरोपी का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल करवाया गया. इसके अलावा पीड़िता का भी मेडिकल करवाया गया.
कलयुगी पिता गिरफ्तार: एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक जिला में एक कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से दुराचार किया है. इस बात की जानकारी जब अन्य परिजनों को लगी तो मामला पुलिस तक पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपी पिता को घर से ही गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने परिजनों के साथ थाना में पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाए हैं.
कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा: इस तरह की घटना सामने आने के बाद लोग सकते में हैं. आरोपी को केस दर्ज होने के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था और अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस रिमांड पर भी ले लिया गया है. पुलिस केस में तफ्तीश कर रही है. पॉक्सो एक्ट के तहत ये मामला दर्ज हुआ है.