जौनपुर : पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा किया गया ध्वजारोहण
पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा किया गया ध्वजारोहण, सभी को दी गयी शुभकामनाएं व बधाई-
77वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन जनपद जौनपुर स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया, साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। सराहनीय कार्य करनें वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को उपहार व मिष्ठान वितरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी।
जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया गया तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।