नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले उद्योगपति और महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को देश में लगे लॉकडाउन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाना न सिर्फ अर्थव्यवस्था के लिए घातक होगा, बल्कि यह एक नया स्वास्थ्य संकट भी पैदा करेगा। महिंद्रा ने ट्वीट किया कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना न सिर्फ अर्थव्यवस्था के लिए घातक होगा। बल्कि जैसा कि मैंने पहले भी ट्वीट कर कहा है कि यह एक अन्य स्वास्थ्य संकट को पैदा करने वाला होगा।
Lockdown extensions aren’t just economically disastrous, as I had tweeted earlier, but also create another medical crisis. This article highlights the dangerous psychological effects of lockdowns & the huge risk of neglecting non-covid patients. (1/2) https://www.forbes.com/sites/gracemarieturner/2020/05/22/600-physicians-say-lockdowns-are-a-mass-casualty-incident/ …
600 Physicians Say Lockdowns Are A ‘Mass Casualty Incident’
“It is impossible to overstate the short, medium, and long-term harm to people’s health with a continued shutdown…from missed cancer diagnoses to untreated heart attacks and strokes to increased…
forbes.com
लॉकडाउन से नहीं कोई मदद मिलने वाली
महिंद्रा ने ‘लॉकडाउन के खतरनाक मनोवैज्ञानिक प्रभाव और कोविड-19 के अलावा अन्य मरीजों की अनदेखी’ विषय पर लिखे एक लेख का हवाला दिया। आनंद महिंद्रा ने देश में लगे लॉकडाउन के 49 दिन बाद इसे हटाने का प्रस्ताव किया था। उन्होंने कहा कि नीति निर्माताओं के लिए चयन करना आसान नहीं है, लेकिन लॉकडाउन से भी कोई मदद नहीं मिलने वाली है।
स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने पर होना चाहिए ध्यान
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी और हमारा पूरा ध्यान तेजी से अस्पताल के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने पर होना चाहिए। महिंद्रा ने इस काम में सेना की मदद लेने के लिए भी कहा, क्योंकि सेना के पास इसका तजुर्बा है।
लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में 6,977 नए मामले मिले हैं और 154 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1,38,845 हो गई है, जिसमें से 77 हजार ही एक्टिव केस हैं। 4,021 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।