सोनभद्र : सर्विलांस व थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर अपहृत की सकुशल की गयी बरामदगी एवं अपहृत की हत्या करने की नियत से बंधक बनाने वाले महिला सहित 03 नफर अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

जनपद सोनभद्र
दिनांक 17.04.2024

सर्विलांस व थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर अपहृत की सकुशल की गयी बरामदगी एवं अपहृत की हत्या करने की नियत से बंधक बनाने वाले महिला सहित 03 नफर अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार-

प्रकरण- अवगत कराना है कि दिनांक 16.04.2024 को वादिनी श्रीमती कुसुम पाण्डेय पत्नी बृजेश कुमार पाण्डेय निवासिनी हिण्डालको कालोनी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना पिपरी पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 15.04.2024 को मेरे पति बृजेश कुमार घर से तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए दुद्धी निकले थे परन्तु अभी तक घर नही आये है । जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 69/2024 धारा 465 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त जघन्य घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत की बरामदगी हेतु थाना पिपरी पर दो टीम गठित की गयी । गठित दोनो टीमों द्वारा संयुक्त रूप से आसूचना संकलन एवं सर्विलांस सेल के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम डुमरडीहा, थाना दुद्धी, सोनभद्र से 02 नफर अभियुक्त एवं 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत की सकुशल बरामदगी की गयी तथा संकलित साक्ष्य के आधार पर पंजीकत अभियोग में धारा 364, 34 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो ने बताया कि हिण्डालको कालोनी रेनुकूट का रहने वाला व्यक्ति बृजेश कुमार पाण्डेय की नजदीकी अभियुक्ता प्रतिभा मिश्रा से थी । दोनो के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी । अभियुक्ता प्रतिभा मिश्रा का पूर्व से राजा उर्फ राजाबाबू से प्रेम संबंध था जिससे राजा उर्फ राजाबाबू द्वारा प्रतिभा मिश्रा से नाराजगी व्यक्त करते हुए बृजेश कुमार पाण्डेय से बातचीत न करने हेतु कहा गया इसी बीच प्रतिभा मिश्रा द्वारा बृजेश कुमार पाण्डेय को मना करने पर भी न मानने और मिलने हेतु दबाव बनाते हुए अभियुक्तगणो द्वारा योजना बनाकर प्रतिभा मिश्रा से वार्ता कराकर बृजेश कुमार पाण्डेय को दुद्धी बुलाकर रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी । योजना के मुताबिक प्रतिभा मिश्रा ने राजा बाबू के कहने पर दिनांक 15.04.2024 को समय करीब 8.00 बजे रात्रि धोखे से दुद्धी रेलवे क्रासिंग के पास बुलाया जहाँ पर अपहृत बृजेश कुमार पाण्डेय अपने घर से तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए दुद्धी जाने की बात कहकर घर से निकला था, दुद्धी रेलवे क्रासिंग पर पहुचने पर बृजेश कुमार पाण्डेय को प्रतिभा मिश्रा, राजा बाबू एवं विकास वर्मा द्वारा अपहरण कर बंधक बनाकर ग्राम डुमरडीहा लाया गया तथा कोई संदेह न हो इसलिए अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत की मोबाइल से बेटे व पत्नी से वार्ता कराते रहे । अभियुक्तगणों ने अपहृत का हत्या करने की योजना, दिन का समय हो जाने के कारण स्थगित कर दिया गया तथा अपहरणकर्ताओं द्वारा अगले रात्रि का इन्तजार किया जाने लगा कि इसी बीच गठित टीम द्वारा पहुँचकर अपहृत की सकुशल बरामदगी करते हुए अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण –
1.प्रतिभा मिश्रा पत्नी सूर्य प्रकाश मिश्रा निवासी डूमरडीहा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 36 वर्ष ।
2.राजाबाबू उर्फ राजा सिंह पुत्र घमड़े सिंह उर्फ बनारसी लाल निवासी रामनगर वार्ड नं. 2 दुद्धी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
3.विकास वर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी सन्दलपुर थाना सन्दलपुर जिला कानपुर देहात हालपता रामनगर वार्ड नं. 02 दुद्धी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।

बरामदगी विवरणः
1.अभियुक्तगण के कब्जे से अपहृत का एक अदद मोबाइल सहित 4 मोबाइल ।
2.बंधक बनाये गये अपहृत के हाथ पैर बांधने में प्रयुक्त दो अदद गमछा ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, थाना पिपरी सोनभद्र ।
2.निरीक्षक अपराध श्रीराम सिंह यादव, थाना पिपरी सोनभद्र ।
3.उ0नि0 श्री कमलनयन दुबे, चौकी प्रभारी रेनूकूट, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
4.उ0नि0 श्री इनामुल हक खाँ, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
5.हे0का0 रामबहादुर यादव, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
6.हे0का0 देवी प्रसाद कुशवाहा, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
7.का0 अखिलेश वर्मा, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
8.का0 सुनील कुमार, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
9.महिला आरक्षी ज्योति कुमारी, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
10.सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।