मुंबई से 200 किलोमीटर दूर निसर्ग, पणजी में तेज हवा के साथ बारिश

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात ‘निसर्ग’ के आज दोपहर से शाम तक मुंबई से करीब 94 किमी की दूरी पर स्थित अलीबाग के पास टकराने की संभावना है। इस वक्त यह मुंबई से यह 200 किलोमीटर की दूरी पर है। पणजी शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है । मौसम विभाग ने गोवा के लिए अधिकांश इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

इससे पहले मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है। इससे हवा कि गति पिछले एक घंटे में 85 से 95 किलोमीटर से बढ़कर 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है। इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है।

ANI_HindiNews@AHindinews

पणजी: शहर के कुछ हिस्सों में तेज़ हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है।

एम्बेडेड वीडियो

21 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

आज दोपहर 1-3 बजे के बीच होगा लैंडफॉल

IMD मुंबई की वैज्ञानिक शुभांगी भूटे के अनुसार पूरे रायगढ़,मुंबई, ठाणे, पालघर में भारी से भारी वर्षा की संभावना है। आज दोपहर 1-4 बजे के बीच ये अलीबाग के दक्षिण में यह जमीन से टकराएगा। हवा की रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

India Met. Dept.@Indiametdept

Eye diameter is about 65 km as observed through Radar. thus the diameter has decrease during past 01 hour indicating intensification of system. hence wind speed has increased from 85-95 kmph to 90-100 kmph gusting to 110 kmph.

110 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ आगे बढ़ा

मौसम विभाग की ताजा भविष्याणी के मुताबिक निसर्ग पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तरी महाराष्ट्र तट की ओर बढ़ा। यह अलीबाग से 155 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 200 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रीत है।

दमन में  एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दमन में चक्रवात ‘निसर्ग’ के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

ANI

@ANI

Evacuation process conducted by NDRF teams in Daman: National Disaster Response Force.

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
19 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

मध्य प्रदेश और कर्नाटक में बारिश का अनुमान

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक और मराठावाड़ा में भी बारिश के अनुमान हैं। इसके अलावा अगले 24 घंटों में मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

ANI

@ANI

approaching north Maharashtra coast with a speed of 13 kmph during past 6 hours. It is 155 km south-southwest of Alibag and 200 km south-southwest of Mumbai: India Meteorological Department (IMD)

Twitter पर छबि देखें
45 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

मुंबई और महानगरीय क्षेत्रों में बारिश

लैंडफॉल से पहले महाराष्ट्र के मुंबई और महानगरीय क्षेत्रों में मंगलवार शाम से बारिश शुरू हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार यह रात में और तेज हो गई।

ANI

@ANI

Light to moderate rainfall at most places with heavy to very heavy falls at isolated places over south Konkan (Ratnagiri & Sindhudurg districts) & Goa and south Gujarat region (Valsad, Navsari, Dang, Daman, Dadra & Nagar Haveli and Surat districts) on June 3: IMD

ANI

@ANI

Light to moderate rainfall at most places with heavy falls at isolated places over west Madhya Pradesh on 3rd June: India Meteorological Department (IMD)

ANI के अन्य ट्वीट देखें

महाराष्ट्र और गुजरात में आपदा प्रतिक्रिया तंत्र सक्रिय

महाराष्ट्र और गुजरात ने अपने आपदा प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है। दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमें  तैनात हैं  और प्रभावित होने वाले संभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि दोनों पश्चिमी राज्य, पहले से ही कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, जिसने उनके स्वास्थ्य व्यवस्था को गंभीर तनाव में डाल दिया है।

लोगों की सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

महाराष्ट्र समेत गुजरात, केंद्र शासित प्रदेश दमन व दीयू और दादर नगर हवेली में लोगों की सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र, गुजरात, दमन दीव, दादरा और नगर हवेली को सभी सहायता का आश्वासन दिया।

भारी वर्षा होने की संभावना

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पालघर, पुणे, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, धुले, नंदुरबार और नासिक में भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने मछुआरों को अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप क्षेत्र और केरल तट के आस-पास नहीं जाने की सलाह दी है।