एस.पी बलिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया द्वारा कोतवाली पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली अंतर्गत पड़ने वाले सभी मैरेज हॉल व लॉन के मालिकों के साथ की गयी मीटिंग, दिए गये आश्यक दिशा निर्देश ।
पार्किंग स्थल अपने अपने मैरेज हाल अथवा लॉन में ही बनाएं, सड़क पर किसी प्रकार की पार्किंग न की जाय ।
डीजे साउण्ड की ध्वनि (Volume) मानक के अनुरूप रखी जाय ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में बलिया शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने, ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु आज दिनांक- 05.12.2024 को श्रीमान् अपर पुलिस (दक्षिणी) बलिया श्री कृपा शंकर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह मय टीम के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले बलिया शहर के सभी मैरेज हॉल, लॉन संचालकों के ओनर/मालिक के साथ मीटिंग की गयी ।
मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) महोदय द्वारा सभी मैरेज हॉल संचालकों को बताया गया कि वे अपने-अपने मैरेज हाल अथवा लॉन की पार्किंग मैरेज हाल / लॉन के अन्दर ही बनाए, किसी की भी पार्किंग सड़क पर न जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो । इसके साथ ही सभी को बताया गया कि ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के दृष्टिगत मैरेज हाल/ लॉन में बचने वाले डीजे/लाउड स्पीकर/साउण्ड की आवाज धीमी/ मानक के अनुरूप रखी जाय जिससे कि ध्वनि प्रदूषण न हो तथा आमजन तथा विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो । सभी को उक्त बातों का गंभीरता पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । पालन ना करने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।