आजमगढ़ के विभिन्न संस्थानो/विभाग का डाटा (डाटा कलेक्शन टेम्प्लेट्स) पर विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा, केयर सेक्टर शामिल

आजमगढ़ 14 अक्टूबर– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि भारत सरकार की अपेक्षा के अनुसार जनपद आजमगढ़ के विभिन्न संस्थानो/विभाग का डाटा (डाटा कलेक्शन टेम्प्लेट्स) पर विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिसमें ओल्ड एज होम (ओएएच), केयर गिवर्स, डे केयर सेन्टर/एक्टिविटी सेन्टर, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, रेसिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन, पुलिस स्टेशन, पैरा लीगल वाॅलन्टीयर (पीएलवी), मेन्टेनेन्स ट्रीब्यूनल आफिसर्स, डिस्ट्रीक्ट सोशल वेलफेयर आफिसर, चाइल्ड डेवलोपमेन्ट, प्रोग्राम आफिसर (सीडीपीओ), ब्लाक/मण्डल/तालुका रिवेन्यु आफिसर, पेंशन डिस्बर्सिंग आथाॅरिटी, गवर्नमेन्ट डिस्पेन्सरीज, लीगल ऐड क्लीनिक्स, शेल्टर होम, गवर्नमेन्ट हेल्थ केयर फैसिलिटीज, डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विस आथाॅरिटी (डीएलएसए) एनजीओ वर्किंग इन इल्डर (सीनियर सिटीजन) केयर सेक्टर आदि शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि निर्धारित प्रोफार्मा पर अपने विभाग से संबंधित संस्थानो का डाटा तैयार कर नामित नोडल एजेन्सी के ईमेल आईडी- info@upico.org पर उपलब्ध कराने के साथ ही समाज कल्याण विभाग के ईमेल- director.sw@dirsamajkalyan.in पर भी शीघ्रातशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह विषय वरिष्ठ नागरिकों के जीवन यापन से संबंधित है।