कम लागत में अधिकाधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए कृषकों को किया गया प्रशिक्षित

ब्यूरो रिपोर्ट 

कृषि विभाग आजमगढ़ द्वारा प्रसार सुधार (आत्मा) एवं सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी किसान गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड-कोयलसा, महराजगंज, हरैया, में आयोजित किया गया। कृषि विश्व विद्यालय, केन्द्रीय शोध संस्थानों के शोध एवं प्रगतिशील कृषकों तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं कृषकों से चर्चा के आधार पर प्राप्त शोध एवं अनुभव के अनुसार कृषकों को कम लागत में अधिकाधिक उत्पादन प्राप्त करने, सहफसली खेती, व्यवसायिक खेती करने तथा खेती के साथ-साथ पशुपालन, मौन पालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, एवं रेशम कीट पालन के बारे में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इस सम्बन्ध में विकास खण्ड-महराजगंज में आयाजित गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए प्रभारी उप कृषि निदेशक डा0 उमेश कुमार गुप्ता एवं विकास खण्ड-कोयलसा में आयाजित गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री सुधीर कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आनलाईन आवेदन की व्यवस्था www.upagriculture.com पर की गयी है। कृषक बन्धु स्वयं भी आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। वैज्ञानिकों द्वारा वर्तमान रबी सत्र में बोई गई फसलों में सिचाई, निराई-गुड़ाई, लगने वाले कीट पतंगो, बिमारियों तथा उसके बचाव के उपाय एवं खर-पतवार नियंत्रण इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
जनपद में समस्त प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता है। कृषक बन्धु निर्धारित विक्रय मुल्य पर ही पंजीकृत उर्वरक विक्रेताओं से पी0ओ0एस0 मशीन पर अंगूठा लगाकर उर्वकर प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ सहित तीनों विकास खण्डों को मिलाकर कुल-465 कृषक बन्धु उपस्थित रहे।