कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्युत पेंशनर्स परिषद उ0प्र0 आजमगढ़ के क्षेत्रीय महा सचिव एसपी श्रीवास्तव द्वारा विद्युत विभाग के पेंशनरों की लम्बित समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर अध्यक्ष/मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा पेशनरों के बकाया एरियर एवं अन्य देयकों के भुगतान को समयान्तर्गत करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया। गन्ना विभाग के पेंशनर रामकृष्ण मिश्र, विन्धाचल सिंह एवं विजय प्रताप सिंह द्वारा वेतन निर्धारण में विसंगति सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर अध्यक्ष द्वारा जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़ को इनके प्रकरण के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की सेवानिवृत्ति श्रीमती राजरानी अग्रवाल द्वारा पेंशन स्वीकृत न होने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर अध्यक्ष द्वारा प्रकरण को निस्तारण हेतु उप शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष अविनाश राय द्वारा प्राथमिक शिक्षा विभाग के पेंशनरों के बकाया पेंशन के भुगतान एवं वर्ष 2020 में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के जीपीएफ भुगतान से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर प्रकरण के निस्तारण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) आजमगढ़ को निर्देशित किया गया। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सेवानिवृत्ति प्रधान लिपिक बाल चन्द्र यादव द्वारा पेंशन संशोधन सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसके निस्तारण हेतु अध्यक्ष द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा आजमगढ़ को निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार विद्युत विभाग के विभिन्न खण्डों के अधिशासी अभियन्ताओं एवं अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा पेंशन दिवस में प्रतिभाग न करने पर अध्यक्ष/मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा इनके विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
पेंशनर दिवस पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष/मुख्य राजस्व अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधीन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान दो माह के अन्दर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। ई-पेमेंट के माध्यम से पेंशन भुगतान माह की प्रथम तिथि पर होने पर पेंशनर काफी प्रसन्न दिखाई दिये और सहयोग के लिये कोषागार को धन्यवाद दिये। पेंशनर दिवस पर जनपद के सम्मानित पेंशनर, विभिन्न पेंशन संगठनों के अध्यक्ष/महामंत्री, शिक्षा सिविल एवं पुलिस विभाग तथा विद्युत विभाग की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य कोषाधिकारी द्वारा किया गया।