51 स्फूर्ती कलस्टरों का पूरे देशभर में कल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से होगा उद्घाटन

आजमगढ़ 21 फ़रवरी– जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) के अन्तर्गत खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से क्रियान्वित 51 स्फूर्ती कलस्टरों का पूरे देशभर में श्री नितिन गडकरी, माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) और प्रताप चन्द्र षडड्गी माननीय राज्य मंत्री (सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2021 को सायं काल 5.30 बजे वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा।
उक्त कलस्टरों में से एक जिला आजमगढ़ में स्थित मिनी ब्लैक पॉटरी कलस्टर ग्राम डोडोपुर, निजामाबाद, आजमगढ़ भी है। इसकी परियोजना लागत 132.93 लाख रुपये है इस कलस्टर के माध्यम से क्षेत्र के लगभग 300 शिल्पकारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया जा रहा है। कलस्टर के विषय में अन्य जानकारी हेतु श्रीमती नीलम सोनकर -9013869471 सचिव (सामाजिक उत्थान सेवा समिति) क्रियान्वयन एजेंसी तथा अभय त्रिपाठी मोबाइल – 999903970 सीडीई ब्लैक पॉटरी कलस्टर, निजामाबाद, आजमगढ़ से संपर्क किया जा सकता हैl