मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा द्वारा प्राइवेट चिकित्सालय वेदांता अस्पताल के टीकाकरण स्थल का यूनिसेफ के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया
आजमगढ़ 01 मार्च– मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा द्वारा प्राइवेट चिकित्सालय वेदांता अस्पताल के टीकाकरण स्थल का यूनिसेफ के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद के तीन स्थलों पर आज से कोविडशील्ड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हुआ है। इस चरण में 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों एवं 45-59 वर्ष के उन लोगों को जो किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित हों, ऐसे पात्रों को टीका लगाया जा रहा है, जल्द ही ये टीकाकरण का सत्र जनपद के अन्य सभी महत्वपूर्ण सरकारी चिकित्सालयों सहित आयुष्मान भारत से जुड़े निजी चिकित्सालय पर भी शुरू हो जायेगा।
सीएमओ ने बताया कि हमें उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर ही जनपद के अन्य सभी महत्वपूर्ण सरकारी चिकित्सालयों एवं आयुष्मान से जुड़े विभिन्न चिकित्सकीय प्रतिष्ठानों पर टीकाकरण कार्य शुरू हो जायेगा। इसलिए ऐसे लाभार्थी जो इस श्रेणी में आते हैं, परन्तु कतिपय कारणों से प्रथम दिवस टीका नही लगवाया पाए, वे किसी प्रकार की अनिश्चितता में न रहें, टीका सभी पात्रों को लगेगा।
तीसरे चरण में आज से शुरू हुए टीकाकरण में तीनों टीकाकरण स्थल मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़, राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर एवं प्राइवेट चिकित्सालय वेदांता अस्पताल में सुबह से ही टीका लगवाने के लिए उत्साह दिखाई दिया। मंडलीय चिकित्सालय में पहला टीका कोल्ड चेन मैनेजर की माँ ने लगवाया, उसके बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय कुमार के पिता ने भी कोविडशील्ड टीका लगवाया। शहर के मध्य स्थित रहमान हास्पीटल के डॉ0 अफजाल ने भी अपने अस्वस्थता के कारण 45-59 वर्ष की श्रेणी में टीका लगवाया। इसके साथ ही साथ सेवानिवृत्ति नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 वीके अग्रवाल, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0 अर्चना मैसी, भाजपा नेता सहजानंद राय, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एचपी सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नागरिकों व बीमार अधेड़ उम्र के लोगों ने जनपद में चिन्हित तीनों सत्र स्थलों पर पहुँच कर कोविड का टीका लगवाया।