जे डॉन वास्को स्कूल को इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त

आजमगढ़। शहर से सटे खोजापुर स्थित सीबीएसई बोर्ड से संचालित जे डॉन वास्को स्कूल को  इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त हैं।
इस बाबत स्कूल प्रबंधक रामप्रकाश राय व प्रधानाध्यापक संतोष यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि यह उपलब्धि महज स्कूल की नहीं बल्कि आजमगढ़ की सफलता है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिया। प्रबंधक रामप्रकाश राय ने कहा कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य ही अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करना है, इसी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रबंधन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई प्लस टू तक की सम्बद्धता पाने वाले जनपदीय विद्यालयों में 35वां स्कूल हो चुका है, जो क्षेत्र और जनपद के लिए उपलब्धि है।
संतोष यादव न कहा कि जिस तरह से इस विद्यालय के छात्रों ने अब तक शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में अपना एक खास स्थान जिले में बनाया है। उसी राह पर चलते हुए 12वीं में भी अब अव्वल प्रदर्शन करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बावजूद विद्यालय में आधुनिक लैब, डिजिटल क्लास आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध है। बधाई देने वालों में हितेन्द्र बहादुर राय, छोटेलाल यादव, हरिहर महाराणा, रमेश यादव, अमित सिंह, माता सिंह राय, श्रीमती सीमा सुरेन्द्रनाथ यादव आदि शामिल रहे।